मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम, रीवा के तराई अंचल में एक्टिव हुए बूथ विस्तारक

भनिगवां, लूक और अतरैला शक्ति केंद्र पहुंचे जनसंपर्क करने

रीवा @ सुभाष मिश्रा। भोपाल में पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद रीवा जिले के तराई अंचल में बूथ विस्तारक एक्टिव हो गए है। यहां काशी क्षेत्र से आए आशीष मिश्रा को जवा मंडल में विस्तारक की जिम्मेदारी दी गई है। वे अपने क्षेत्र के शक्ति केंद्रों में जाकर लगातार जनसंपर्क कर रहे है। साथ ही जमीनी हकीकत लेकर पार्टी फोरम को दे रहे है।बातचीत में आशीष मिश्रा ने बताया कि ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम अंतर्गत जवा मंडल के शक्ति केंद्र भनिगवां के बूथ नंबर 141, 142, 143, शक्ति केंद्र लूक के बूथ नंबर 125, 124, 154 और शक्ति केंद्र अतरैला के 121 बूथ पर बैठक कर जनसंपर्क किया है। साथ ही गली गली व घर घर जाकर पार्टी की नब्ट टटोली है।

भ्रमण के दौरान सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र के प्रभारी व स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली निकली। जो आम जनता के बीच जाकर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किए। वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की रूपरेखा बताते हुए संगठनात्मक कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की।बता दें कि बीते 27 जून को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर देशभर के वरिष्ठ पदाधिकारी व जिला महामंत्रियों को बुलाकर बूथ विस्तारक की जिम्मेदारी सौंपी है। सभी को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ का प्रशिक्षण दिया गया है।मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत बूथ विस्तारक चयनित गांवों में पहुंच रहे है। वे आम जनता के पास बैठकर केंद्र और राज्य सरकार की जन हितैषी योजनाओं के संदर्भ में जनमानस को अवगत करा रहे है। साथ ही आम जनता से पुन: मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार की सरकार बनवाने की अपील की है।

बैठक में मुख्य रूप से सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पालक कार्यकर्ता कृपाशंकर गौतम, प्रभारी राम नारायण गुप्ता, संयोजक अर्पित पाण्डेय, सहसंयोजक रोहिणी प्रसाद, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक कुमार विश्वकर्मा, हितग्राही प्रभारी अशोक तिवारी, शक्ति केंद्र संयोजक गुलाब गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष राम नारायण गुप्ता, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप तिवारी, हितग्राही प्रभारी अर्जुन सिंह, व्यापारी प्रकोष्ठ सदस्य अनिल गुप्ता, प्रभारी रामचरण सोनी, प्रभारी नंद लाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version