रायपुर। पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। वहीं मामले में 3 आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ईश्वरी बरिहा ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 मई को प्रार्थिया अपने घर खाना बना रही थी, तभी प्रार्थिया के पड़ोसी गोलू धीवर ने घर आकर बताया कि तुम्हारे ससुर रामेश्वर बरिहा के साथ मोहल्ले के कन्हैया धीवर, मनीष धीवर एवं सनी धीवर मारपीट कर रहे है, जिस पर प्रार्थिया द्वारा जाकर देखने पर पाया कि कन्हैया धीवर, मनीष धीवर एवं सनी धीवर तीनों प्रार्थिया के ससुर रामेश्वर बरिहा को अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट कर वहां से चले गये थे। जिस पर प्रार्थिया द्वारा अपने ससुर ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। 20 मई को प्रार्थिया के ससुर की ईलाज के दौरान मुत्यु हो गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरपारा में अपराध क्रमांक 227/2023 धारा 294, 323, 506, 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी कन्हैया धीवर, मनीष धीवर एवं सनी धीवर को पकड़कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अन्य साथी मनीषा धीवर, दसोदिया धीवर एवं फुलुबाई धीवर के साथ मिलकर मृतक रामेश्वर बरिहा की पूर्व रंजिश के कारण हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया आरोपी कन्हैया धीवर, मनीष धीवर एवं सनी धीवर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी मनीषा धीवर, दसोदिया धीवर एवं फुलुबाई धीवर फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।