नगरपालिका एन एम दी सी सुस्त पर अतिक्रमनकारी मस्त हिमत है तो हटा के दिखाओ

रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके

किरंदुल। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल मुख्य मार्ग मे अतिक्रमण धारियों का बोल बाला है, साशन प्रशासन नगरपालिका, एन एम डी सी सभी इन अतिक्रमण को हटाने मे सालो से नाकाम कोसिस कर लिए है।

आज एक बार फिर से पुरजोर तरीके से नगरपालिका मुख्य अधकारी बंसी लाल नरुटी, पुलिस थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, एन एम डी सी से कार्मिक के उप प्रबंधक अजय और तीनो विभाग की पूरी टीम लगी हुई थी।

बता दे आप को की इन अतिक्रमण धारियों मे ऐसा कोई नहीं जिसकी पक्का मकान 4 पहिया 2 वाहन या 3 वाहन किसी के पास ना हो इन में तो ऐसे भी है, की इनोवा कृषिटा टॉप मॉडल 30 लाख के ऊपर की भी वाहन है, पर जब नगरपालिका की टीम टीम अति है तो खुद को गरीबी का रोना रोने लगते है।

एक एक वयक्ति 3 से 4 जगह पर अतिक्रमण कर रखा है और एक जगह खुद की दुकान लगाते है और बाकि को 4000 से 5000 के किराया पे सरकारी रोड को दे रखे है। मजेदार बात तो ये भी है की इस सरकारी रोड को 80हजार 1 लाख 4लाख मे बेचा भी जा रहा है जिसकी जानकारी नगरपालिका को भी मौखिक है। पर इस ओर किसी की कोई कारवाही नहीं की जा रही है आखिर कब तक होंगी कारवाही और कब जगगी साशन प्रशासन कुम्भकरण नींद से जागेगा।

Exit mobile version