नगर निगम ने आरडी तिवारी स्कूल आमापारा के पास यातायात जाम की समस्या को दूर करने चलाया अभियान, सड़क सामानों को किया जप्त

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 5,7 एवं निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़नदस्ता ने मिलकर आज राजधानी शहर के जीई रोड में आमापारा चौक के पास आरडीतिवारी स्कूल के सामने यातायात जाम की अक्सर बने रहने वाली जनसमस्या से त्वरित राहत दिलवाने अभियान चलाकर सड़क पर लगाई गयी फल, मटकी, सुराही आदि वस्तुओं की दुकानों द्वारा सड़क पर कब्जा जमाकर रखे गये सामानों को कड़ाई के साथ सड़क मार्ग सीमा से जप्त किया एवं सड़क पर लगाई गयी दुकानों को हटाकर नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात जाम से त्वरित राहत दिलवाई. नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सड़क को जीईरोड में जनहित में सुगम यातायात कायम करने की दृष्टि से यातायात पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नगर निगम द्वारा अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Exit mobile version