Raipur : नगर निगम आयुक्त ने दिए सभी बड़े नालों की 15 जून तक 2 बार पूर्ण सुव्यवस्थित सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश
0 अवैध कब्जों, अतिक्रमणों, अवैध प्लाटिंग पर जोन कमिष्नर जोन के स्तर पर कार्यवाही करें, मुख्यमंत्री जनदर्शन , कलेक्टर जनदर्शन , टी.एल. की जनशिकायतों का त्वरित निदान करें
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, अरविंद शर्मा, पंकज शर्मा, प्रभारी अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, उपायुक्तगणों, अधीक्षण अभियंतागणों, जोन कमिश्नरों , कार्यपालन अभियंताओं, सहायक राजस्व अधिकारियों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में लेते हुए कार्यो की प्रगति का जोन व योजनावार अवलोकन कर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।
आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को 15 जून तक राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र के सभी बड़े नालों की 2 बार पूर्ण व्यवस्थित रूप से मैकेनाइज्ड सफाई अभियानपूर्वक मानसून की बारिश के पूर्व निकास प्रबंधन सुगम बनाने एवं जल भराव की समस्या का पूर्व में ही व्यवस्थित निदान करने किया जाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । आयुक्त ने जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सभी बड़े नालों की सुगम निकास हेतु सफाई के कार्य में मेहनत की पराकाष्ठा करने कहा। आयुक्त ने जोनवार नालियों एवं नालों की सफाई व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की जानकारी जोन कमिश्नरों से प्राप्त की एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को जोन स्तर पर अवैध कब्जों, अतिक्रमणों, अवैध प्लाटिंग के सभी प्रकरणों को तत्काल संज्ञान में लेकर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करने निर्देशित किया । आयुक्त ने कहा कि ऐसे प्रकरणों में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में संबंधित जोन कमिश्नर जवाबदेह रहेंगे। आयुक्त ने अवैध कब्जों, अतिक्रमणों, अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों में नियमानुकुल कार्यवाही करने रायपुर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन , तहसीलदार कार्यालय, यातायात पुलिस को भी जानकारी देना प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिए है। आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनदर्शन , कलेक्टर जनदर्शन , टी.एल. जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदनों, जनशिकायतों का त्वरित निराकरण नियमानुसार समय सीमा में प्राथमिकता देकर करना सुनिश्चित करवाने के निर्देश जोन कमिश्नरों को दिए है।