रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। किरंदुल के वार्ड क्र 6 मे मुख्य मार्ग मे बने पुल की रितिर्निंग वाल का किनारा को खोद कर धडले से अवैध दुकानों का निर्माण किया जा रहा है,
जिसकी जानकारी जानकारी किरंदुल के नगरपालिका मुख्य अधकारी को मिलने पर जगह पर जा कर निरीक्षण कर उचित कार्रवाई की जाएगी।