लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच जीतने वाली टीम अंक तालिका में नंबर-2 पर काबिज हो जाएगी ।
इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने अब तक 12 मैच खेले हैं। जिसमें 7 में जीत मिली है। जबकि 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई पॉइंट्स टेबल में 14 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। वहीं लखनऊ इस वक्त पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। उनके 12 मैचों में 6 जीत, 5 हार और एक बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स हैं।