IPL : मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, 6 विकेट से मिली जीत
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 1000वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस को विजय मिली है। मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 6 विकेट से पराजित कर दिया। रोमांचक मुकाबले में मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे । जिसे टिम डेविड ने पहले 3 बॉल पर बनाकर टीम को रोमांचक विजय जीत दिला दी। डेविड 14 गेंद में 45 रन बनाकर नॉटआउट लौटे ।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने तेज शुरुआत दिलाते हुए 6 ओवर में बगैर नुकसान के टीम का स्कोर 65 रन तक पहुंचा दिया। यशस्वी जायसवाल ने 124 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा जोस बटलर ने 18, संजू सैमसन ने 14, देवदत्त पड्डीकल ने 2, जेसन होल्डनर ने 11, शिमरोन हेटमायर ने 8, ध्रुव जुरेल ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 8 रन का योगदान दिया। टीम ने 20 ओवर में 212 रन बनाए। मुंबई से अरशद खान ने 3 और पीयूष चावला ने 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और राइली मेरेडिथ को 1-1 विकेट मिला।
213 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन और कैमरून ग्रीन ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 6 ओवर तक 58 रन कर दिया। सूर्यकुमार यादव के 29 गेंद में 55 रन, टिम डेविड के 14 गेंद पर 45 रन और तिलक वर्मा के 21 गेंद पर 29 रन की मदद से टीम ने 19.3 में 213 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। राजस्थान से रविचंद्रन अश्विन को 2 विकेट मिले। वहीं ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली।