आरक्षण पर बोले सांसद राजमणि पटेल, नेताओं की जेब में रखे पिछड़ों को ही मिल रहा लाभ, जातिगत जनगणना से होगा प्रत्येक गरीबों का उत्थान
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए जातिगत जनगणना के मामले ने लगातार सियासी तूल पकड़ा है जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है. वहीं अब इस मुद्दे पर रीवा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने भी अपना पक्ष रखा है जिसमें उन्होंने आरक्षण व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए और कहा कि गरीबी के आधार पर आरक्षण की सुविधा होनी चाहिए तथा यह तभी संभव है जब जातिगत जनगणना कराई जाए.
राज्यसभा सांसद ने कहा नेताओ की जेब में बैठे लोगो को मिल रहा आरक्षण का लाभ :
कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल का कहना है कि आज के परिवेश में मात्र पिछड़ों को ही आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है मगर यह लाभ भी मात्र उन्हीं पिछड़े हुए व्यक्तियों तक पहुंच पाता है जो नेताओं की जेब में बैठे हैं अर्थात जो नेताओं की जी हुजूरी कर रहे हैं. इसके साथ ही सांसद ने कहा आरक्षण पूर्व में व्यवस्था को बनाने के लिए लागू किया गया था परंतु उसे भी 6 प्रतिशत 5 प्रतिशत और 27 प्रतिशत में बांट दिया गया जबकि आज भी गरीबी रेखा में आने वाले कई लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
केंद्र सरकार के द्वारा कराई जा रही जनगणना :
दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा देश की जनसंख्या को मापने के लिए जनगणना कराई जा रही है परंतु कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी जातिगत जनगणना को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर है, जिससे गरीबी रेखा के स्तर की सही पहचान हो सके और अंतिम पंक्ति पर खड़े इंसान तक आरक्षण का लाभ पहुंच सके मगर सरकार ने इस विषय पर राहुल गांधी को ही आड़े हाथों लेने का काम किया है जिसमें बीजेपी नेता राहुल गांधी को जाति के आधार पर राजनीति करने वाला बता रहे हैं. बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी के नेतागण जातिगत जनगणना की वकालत में जुटे हुए हैं जिसके चलते रीवा से राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने अब जातिगत जनगणना पर अपने विचार रखे हैं।
सामाजिक और शैक्षणिक संपन्नता के लिए लोग अब भी कर रहें संघर्ष :
कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि सरकार तो वैसे भी जनगणना करा रही है अब जरूरी है जातिगत जनगणना कराना जिससे शैक्षणिक और सामाजिक स्तर पर सम्पन्न व्यक्ति को आर्थिक संपन्नता मिल सके. सांसद ने कहा कि अभी तक की आरक्षण व्यवस्था में पिछड़े हुए व्यक्तियों को महज आर्थिक संपन्नता ही मिल पाई है जबकि सामाजिक और शैक्षणिक संपन्नता के लिए लोगों को अब भी संघर्ष करना पड़ रहा है.
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा अपना आपा खो चुके है कांग्रेस के नेता :
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के द्वारा उठाए गए जाति गत जनगणना के सवाल पर रीवा के बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है फोन पर बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस के नेता अपना आपा खो चुके है इनके पास अनर्गल बयान के आलावा कोई काम नही बचा है उन्होंने जिस तरह से 70 साल तक देश को धोखे में रखा है अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग सभी के साथ अन्याय करके उन्हे सिर्फ वोट का जरिया बनाया है.
नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद अनेको गरीब कल्याण की योजनाएं हुई शुरु :
जिला अध्यक्ष ने कहा की नरेन्द्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने के बाद अनेको गरीब कल्याण की योजनाएं आई है वहीं पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा देने का काम अगर किसी ने किया है तो भाजपा की सरकार और पीएम मोदी ने किया है. देश हित में जो भी होगा सरकार वह कर रही है 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में अनाज देना ये दुनिया में इक लौता उदाहरण है इससे ज्यादा हितैसी और गरीब कल्याण की कोई सरकार नही हो सकती.