बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र महावीरगंज में आज मोटर सायकल व स्कूटी में आमने -सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक कामेश्वर सिंह रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह के बड़े साले है। विधायक कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में शामिल होने अम्बिकापुर जा रहे थे,खबर मिलते ही बीच रास्ते से वापस लौटे। हादसे की खबर मिलते ही भीड़ उमड़ी है ।