डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन से अधिक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं पिकअप वाहन को जब्त किया है। दरअसल पकड़े गए इन आरोपियों ने 16-17 जून की दरम्यानी रात्रि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावांभाठा के इडस्ट टावर प्रायवेट लिमिटेड के वेयर हाउस में डकैती की घटना को अंजाम दिया था और 6,00,000 रूपये की सामग्री लेकर फरार हो गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेश कुमार चौबे ने 16-17 जून की रात इडस्ट टावर प्रायवेट लिमिटेड वेयर हाउस में डकैती की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराइ । जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 525/23 धारा 395 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित अन्य दोनों गार्ड से पूछताछ की गई। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त एक आरोपी के कोरबा में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्य कोरबा रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी तुषार दास महंत उर्फ राजा को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 08 साथियों के साथ मिलकर डकैती की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा, काली जोगी, चंदन जोगी उर्फ रितेश, रफीक मोहम्मद, शहबाज खान उर्फ गोलू एवं राजू देवार को भी पकड़ा गया।