रायपुर। आदिवासी जनजाति समाज सहित कई अन्य समाज से बड़े प्रतिष्ठित समाजसेवियों व संस्थाओं के पदाधिकारी सहित 400 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए. भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे।
भाजपा में प्रवेश करने वालों में ज्यादातर सर्व आदिवासी समाज, गोंडवाना समाज के लोग शामिल हैं. पीआर निर्मल पूर्व संयुक्त कलेक्टर, भूपेंद्र दर्रो संरक्षक गोंडवाना समाज युवा प्रभाग बस्तर संभाग, चंद्रशेखर मंडावी ब्लॉक उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग कांकेर ब्लॉक, रमेश मंडावी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज कांकेर, जितेंद्र मरकाम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज धनेलीकन्हार, विष्णु कावड़े क्षेत्रीय अध्यक्ष गोंडवाना समाज, कांकेर, विकेश कुमार हिचामी प्रदेश संगठन मंत्री गोंड महासभा ने भाजपा प्रवेश किया। इनके अलावा वैश्य समाज के 44 लोगो ने भी प्रवेश किया।