रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में 8 धान खरीदी केंद्रों से करोड़ो रुपयों के 3 हजार 6 सौ से अधिक क्विंटल धान गायब होने का मामला सामने आया है, कार्यालय सहायक आयुक्त ने जिले के फिंगेश्वर, कोपरा, बेलर, कौंदकेरा, चरौदा, परसदाकला, पोलकर्रा बिनौरीभांटा के धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। धान का मिलान नहीं होने पर छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत वसूली की कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।
आपको बता दे कि ऑनलाइन रिपोर्ट में इन समितियों में धान की मात्रा कम पाई गई है, वही समिति प्रबंधक समय में धान का उठाव नही होने से साटेज आने की बात कह कर पूरी जिम्मेदारी विपणन संघ और डीएमओ बता को रहे है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतने धान कहा गए, क्या वे सुखत में आने के कारण कम दिखाई दे रहे है या फिर कोई बड़ा नेटवर्क इसके पीछे तो नही है यह जांच का विषय है।