20 प्रतिशत से अधिक अधिकारी-कर्मचारी ने किया अपने मतों का उपयोग
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियबन्द। जी हां यह मतदान लोकसभा महासमुंद के लिए हो रहा है। आप चौंक जाएंगे 26 अप्रैल को होने वाला मतदान आज कैसा हो रहा है, तो आपको हम बता दें कि यह मतदान महासमुंद लोकसभा में ड्यूटी करने वाले उन सरकारी अधिकारी् कर्मचारीयो का है, जिनकी ड्यूटी चुनाव के दिन लगी हुई है या लगने वाली है। जिसमें विशेष कर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल है। अब तक लगभग 358 अधिकारी कर्मचारियों ने मतदान के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है, जिनमें इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 20 प्रतिशत से अधिक अधिकारी कर्मचारी अपने मतों का उपयोग कर चुके हैं।
आपको बता दें कि महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत 26 अप्रैल को चुनाव होना है, जिसके लिए प्रशासन सतत् तैयारियों मे जुटी हुई है। इसी कड़ी में 15 से 17 अप्रैल तक विभिन्न अधिकारी कर्मचारी जो कि चुनाव के दिन अन्यत्र ड्यूटी करेंगे उनका डाक मत के सहारे मतदान कराया जा रहा है। इनसे द्वितीय प्रशिक्षण के समय डाक मत पत्र के लिए आवेदन ले लिया गया था, जिसके आधार पर आज वे अपना मतदान कर रहे हैं। इसके लिए गरियाबंद में तीन मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें आरक्षित निरक्षित पुलिस केंद्र, वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय के साथ ही पॉलिटेक्निकल कॉलेज को मतदान केंद्र बनाया गया है।
जिले से 358 अधिकारी कर्मचारीयो ने मतदाता के रूप में आवेदन प्रस्तुत किए थे। जिसमें राजिम विधानसभा से 263 तथा बिंद्रानवगढ़ विधानसभा से 95 अधिकारी कर्मचारियों ने अब तक आवेदन प्रस्तुत किया है और आवेदन लेने की तिथि अब भी बनी हुई है। 17 अप्रैल को डाक मत पत्र से अंतिम मतदान होगा। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 20 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं।