मानसून पहुंचा छत्तीसगढ़, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट

रायपुर। दक्षिण पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ पहुंच चुका है. प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौमस विभाग ने आने वाले 72 घंटे के लिए अलग अलग जगहों के लिए रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं स्थानीय और जिला प्रशासन के साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि बारिश से बचने पेड़ों का सहारा न लें, गरज-चमक के दौरान घर पर ही रहें। इसमें आने वाले 48 घंटे के लिए सुकमा के साथ-साथ पड़ोस के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

दक्षिण पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ के दक्षिणी छोर तक पहुंच चुका है. इसकी एंट्री के साथ ही जोरदार बारिश होगी. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रशासन के साथ साथ लोगों को भी सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 72 घंटों में सरगुजा संभाग के सभी जिलों के साथ रायगढ़, कोरबा और जांजगीर में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की अति संभावना है. इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह बिलासपुर, मुंगेली जिले और रायपुर व दुर्ग संभाग के सभी जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version