मोदी सरकार ने सहारा समूह में फंसे पैसों को निकालने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के हाथों से कर दिया “सहारा रिफंड पोर्टल ‘ लांच – उर्मिला तामो
बस्तर @ रूपेन्द्र कोर्राम। दंतेवाड़ा जिला भाजपा मंत्री एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष उर्मिला तामो ने कहा कि मोदी सरकार ने सहारा समूह में फंसे पैसों को निकालने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के हाथों से “सहारा रिफंड पोर्टल ‘ लांच कर दिया, जिस पर निवेशक रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं डाक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद राशि सीधे जमाकर्ताओं के आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांस्फर कर दिया जायेगा। इस निर्णय से सहारा समूह में फंसे निवेशकों के पैसे को निकालने के लिए केन्द्र सरकार की पहल काबिले तारीफ है केंद्र सरकार के इस निर्णय से निवेशकों के साथ साथ सहारा समूह के ऐंजेटो की मुश्किलें भी हल होगी।
सहारा समूह के निवेशकों के मुद्दों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरूण साव ने भी लोकसभा में सवाल उठाया था मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह एवं अरूण साव का आभार व्यक्त करती हूं दंतेवाड़ा जिले के भी बहुत से निवेशकों और ऐंजेटो को इस मुश्किल से अब निजात मिलेगी। केंद्र सरकार ने समय समय पर देश के गरीब तबकों के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए है जिसमें से सहारा समूह में फंसे हुए पैसों की वापसी भी एक महत्वपूर्ण निर्णय है।