केंद्र की मोदी सरकार को जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं : शैलेश नितिन त्रिवेदी
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद जिला मुख्यालय मे छात्तीसगढ़ पाठय पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता करते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार को जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है मोदी सरकार सिर्फ लाभ को लेकर राजनीति करती है
जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार ने भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार बी एस एन एल को खत्म कर दूरसंचार का ठेका अपने करीबी उद्योगपतियों को दिया उसी तरह अब मोदी जी का अगला कदम रेल सेवा का निजीकरण करना है केंद्र की मोदी सरकार को जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है इसलिये तो केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले तीन सालो मे 67382 हजार ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
केंद्र की मोदी सरकार ने रेल सुविधा मे बुजुर्गो को मिलने वाली रियायत को खत्म कर दिया। लगातार ट्रेनों के रद्द होने से लाखों रेल यात्रियों के साथ छोटे कामगार, नौकरी पेशा, छात्र छात्राएं स्टेशन के कुलीयों के साथ ऑटो चालको को भारी कठिनाइयो का सामना करना पढ़ रहा है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के 9 सांसदों के मुँह मे दही जमा हुआ है, भाजपा के नेता मौन है,
उन्होने आगे कहा कि क्या केंद्र कि मोदी सरकार मुनाफा कमाने बैठी है जनता कि परेशानियों से उन्हें कोई सरोकार नहीं है लगातार मेंटनेस और समस्या का बहाना बताकर केंद्र सरकार ट्रेन को रद्द कर रही है जबकि मालवाहक ट्रेनो को बंद नहीं किया जाता हैं। केंद्र सरकार कहती कि रेलवे घाटा मे जल रही है जबकि भारत के इतिहास मे आज तक किसी भी सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर यात्री ट्रेनों को रद्द नहीं किया अकेले बिलासपुर रेलवे जोन मोदी सरकार 22000 हजार करोड़ कमाती है। त्रिवेदी ने आगे कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार बी एस एन एल कि तरह रेलवे को भी अपने उद्योगपति मित्रो को देना चाहते है।