मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचा बीएसएफ कैम्प दुर्गूकोंदल में
कांकेर @ धनंजय चंद। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) के जिला कांकेर के क्लस्टर 02 की गाड़ी बी.एस.एफ. 178 बटालियन के मांग पर आज स्पेशल स्वास्थ्य परिक्षण कैप का आयोजन बी.एस.एफ. कैम्प दुर्गूकोंदल में किया गया। जहां पर कैंप में मौजूद सभी जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें एम.एम.यू. के नोडल अधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव, स्टॉफ डॉ देवांग शाह, नर्स महंद्री पाण्डेय, लैब टैक्निशियन रंजीत जैन, फार्मासिस्ट डिकेश सोनकर, एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर रामेश्वर वर्मा ,स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक रोहित कश्यप एवं संभागीय समन्वयक मारुति मोहन पाण्डेय के मार्गदर्शन अनुसार जवानों का विभिन्न परीक्षण (ब्लड टेस्ट, एच.बी. टेस्ट, टीएलसी, डीएलसी, ईएसआर, ईसीजी इत्यादि) किया गया।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से बीमार, रोग ग्रस्त मरीजों के चेहरे पर खुशी लौटने लगी है। मोबाईल यूनिट चिकित्सक दल नगरीय क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंदों का निःशुल्क इलाज कर रहे हैं।
इन बस्तियों में रहने वाले गरीब लोग जो कई कारणों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण या इलाज कराने अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते, जिसके कारण उनका बेहतर इलाज और उपचार या स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो पाता। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इन गरीबों की पीड़ा को समझा और गरीबों का इलाज कराने उनकी बस्तियों में चिकित्सक पहुंचे ऐसी परिकल्पना की।
इस मोबाईल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डॉक्टर जिले की स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहें है। साथ ही कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट, मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है।
बता दें कि 01 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। यूनिट के जरिए लोगों का खून जांच, थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सीमीटर के साथ अन्य जांच कुशल लैब टेक्नीशियन एवं अत्याधुनिक सुविधा वाली मशीनों से की जा रही है। मोबाईल मेडिकल यूनिट अंतर्गत लगने वाले कैम्प और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है।
मरीज मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से इलाज करा रहे हैं। मोबाईल मेडिकल यूनिटों के जरिए अब तक 709 कैम्प लगाए गए हैं। वहीं धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर को दवाइयों का ऑर्डर भी दिया जा रहा है। अब जिले के शहरी क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों की नियमित जांच, उपचार, दवा का लाभ और बेहतर एवं सरल तरीके से सुविधा मिल रही है। जिससे स्लम इलाकों में रहने वाले लोग ना सिर्फ इन मोबाईल मेडिकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना इलाज करा सकेंगे, साथ ही यहां से दवाइयां और कई ज़रूरी टेस्ट भी मुफ्त किए जा रहे है।