रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। जिले में मतदाता जागरूक कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिदिवस गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को अपने आस पास सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा है।
इसी कड़ी में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्य करने वाले पंजीकृत श्रमिकों ने कार्य स्थल पर स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रलोभन के बिना , निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ ली।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वीप कार्यक्रम नोडल अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि आम मतदाताओं तक शत प्रतिशत मतदान के संदेश को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।