विधायक सिरमौर ने विकास पर्व में अमृत सरोबर एवं गौशाला परिसर में कंक्रीट निर्माण कार्य का किया लोकार्पण
रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा विकास पर्व के दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। इसी क्रम में सिरमौर विधायक श्री दिव्यराज सिंह ने जनकहाई में 25.90 लाख रूपये की लागत से अमृत सरोबर बजरंगी तालाब एवं 5.37 लाख रूपये की लागत से गौशाला परिसर में बनाये गये कंक्रीट निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में दिव्यराज सिंह ने कहा कि रीवा जिले में विकास के सभी कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। विकास कार्यो के साथ-साथ हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ भी पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के साथ रीवा जिला भी उत्तरोत्तर विकास ओर अग्रसर है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, नाली निर्माण, पेयजल की उपलब्धता के साथ अन्य मूलभूत जारूरतों की पूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सिरमौर विधानसभा किसी भी मामले में पीछे नहीं है। इसके विकास के लिए सभी प्रयास प्राथमिकता से किये जा रहे हैं। इस अवसर पर जनपद के सीईओ नागेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।