विधायक सिन्हा ने किया ’शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ का शुभारंभ
महासमुंद। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत महासमुंद जिले के शहरी क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा के तहत नवनिर्मित ’’शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ का शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, पार्षद श्रीमती उर्मिला विजय और अन्य पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया साथ नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि ’’शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ शहर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इसके संचालन में स्थानीय नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ता बनाने की दिशा में हम एक कदम और बढ़ चुके हैं। इससे न केवल नागरिकों को त्वरित इलाज मिलेगा, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें आसानी से मिलेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरूध्द कसार, जिला प्रबंधक-शहरी राहुल कुमार ठाकुर, अनुपम शर्मा, जिला सलाहकार, तेजस राठौर एफ.एल.ओ., लेखराज ठाकुर उपअभियंता सीजीएमएससी उपस्थित थे।