रामपुर में विधायक संतराम नेताम ने किया नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण
कोंडागांव @ रूपेंद्र कोर्राम। बड़ेराजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के ग्राम वासियों को नवीन पंचायत भवन की सौगात मिली है। शुक्रवार को पंचायत भवन के उद्घाटन हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केशकाल विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जहां सर्वप्रथम ग्रामवासियों ने मांदरी की धुन के साथ आतिशबाजी करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत के पश्चात सभी अतिथियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों रिबन काट कर इस नवीन भवन का उद्घाटन किया गया।
शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना जनप्रतिनिधियों का दायित्व है – संतराम नेताम
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि केवल ग्राम पंचायत भवन के निर्माण से विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती, पंचायत निर्माण की सार्थकता तभी होगी, जब गांव में प्रत्येक व्यक्ति की मांगे पूरी होगी, समस्याओं का निराकरण होगा साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है। इस नवीन ग्राम पंचायत भवन के शुभारंभ करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि ग्रामवासियों की प्रत्येक समस्याओं एवं मांगों का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जाए। निश्चित रूप से ग्राम पंचायत गारका के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामवासियों को इस पंचायत भवन के खुलने से काफी मदद मिलेगी।