छत्तीसगढ़
विधायक साहू ने मंदिर प्रांगण में उगे घास की सफाई की
देवभोग। भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपने दो दिन के प्रवास में पहूंचे राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू ने देवभोग के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर पहुंच स्वच्छता अभियान चलाया। स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर विधायक साहू ने मंदिर प्रांगण में उगे घास की सफाई की, फिर प्रांगण में पानी डाल कर सफाई किया।
इसी मंदिर में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया जाना है। विधायक ने कहा की मोदी के अपील पर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पहले सभी धार्मिक स्थलों की सफाई कर, स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।