कार्यकर्ताओं के संग विधायक ने सुनी मन की बात

बसना।  रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 116वां एपिसोड बसना के विधायक कार्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल और जितेन्द्र त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधिगण अभिमन्यु जायसवाल, अरविंद मिश्रा, विकास वाधवा और पार्षद शीत गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायक विचारों और देश के विकास के प्रति उनके दृष्टिकोण को साझा किया गया।

सभी उपस्थित सदस्यों ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेशों का समर्थन किया और उनमें निहित योजनाओं को आत्मसात करने की प्रतिबद्धता जताई।

 

Exit mobile version