विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने पार्षदों के साथ किया 30 लाख रुपए के सामुदायिक भवन का लोकार्पण, विकास कार्यों की की घोषणा

रायपुर। उत्तर विधानसभा के मदर टेरेसा वार्ड अंतर्गत तेलीबांधा के बीएसयूपी कॉलोनी में उत्तर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने उत्तर विधानसभा के समस्त पार्षदों की उपस्थिति में क्षेत्रवासियों के साथ 30 लाख रुपए के नव निर्माण सामुदायिक भवन का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। इसके माध्यम से रहवासी अपने सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य नि:शुल्क कर सकेंगे, जिससे मध्यम एवं निम्न परिवारों को आर्थिक सुदृढता आयेगी ।

विधायक श्री जुनेजा ने क्षेत्रवासियों के मांग पर 5 लाख के शेड निर्माण कार्य की घोषणा की ,रहवासियों ने नाली साफ न होने की शिकायत की , जिसके कारण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा होती है, जिसके निराकरण में निगम अधिकारियो को निर्देशित कर सफाई गैंग लगाकर सफाई करने के लिए कहा। जर्जर सड़को के डामरीकरण ,क्षेत्र में लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने,पानी की आपूर्ति के लिए निर्देशित किया।

Exit mobile version