हमर प्रदेश/राजनीति
विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने दिया बीएसयूपी कॉलोनी को 87 लाख रुपए के सड़क डामरीकरण की सौगात
रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्ड में डामरीकरण लगभग पूर्ण होने को है। इसी क्रम में उत्तर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने मदर टेरेसा वार्ड बीएसयूपी कॉलोनीवासियों को 87 लाख के सड़क डामरीकरण की सौगात दी है। जिसका उत्तर विधानसभा क्षेत्र के समस्त वार्ड पार्षदों के साथ विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
विधायक श्री जुनेजा ने इस क्षेत्र में पूर्व भी बड़े विकास कार्य की स्वीकृति दी है, जिसमें 30लाख के सामुदायिक भवन, शेड निर्माण एवम सफाई अभियान चलाकर क्षेत्र का उद्धार किया है। श्री जुनेजा ने क्षेत्रवासियों के साथ पैदल चलकर क्षेत्र समस्याओं से अवगत हुए एवं जल्द निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया।