हमर प्रदेश/राजनीति
विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, पार्षद तिलक पटेल ने पटेल समाज के रहवासियों के साथ किया 32 लाख के भूमिगत वायरिंग का भूमिपूजन कर शुभारंभ
रायपुर। उत्तर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने एकता के सूत्रधार एवं पटेल समाज के गौरव सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूर्ति अनावरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विद्युत कनेक्शन को भूमिगत करने की मांग समाज की ओर से की थी, जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री ने सौगात के रूप में दी थी। जिसका आज विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा,पार्षद तिलक पटेल ने पटेल समाज के वरिष्ठजन की उपस्थित में भूमिपूजन कर नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। इसमें लगभग 32लाख की लागत आएगी । लाल चौक में लगे ट्रांसफार्मर एवं बिजली के पोल व्यवस्थित न होने से सुबह शाम ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है, जिसके निवारण में बिजली खंबे हटाए जाएंगे विद्युत कनेक्शन भूमिगत किया जायेगा, जिससे आवागमन की सड़कों का चौड़ीकरण से आम आम आदमी को राहत मिलेगा।