Raipur : विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवं पार्षद नीलम जगत ने किया 21लाख के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन
रायपुर। उत्तर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने सिविल लाइन क्षेत्र के पार्षद नीलम नीलकंठ जगत, पार्षद अमितेश भारद्वाज और क्षेत्रवासियों के साथ विधिवत पूजन कर कुदाल चलाकर सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। यह सड़क 21लाख रुपए से बनाई जाएगी।
क्षेत्रवासियों को श्री जुनेजा ने सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य के लिए बधाई भी दी ।मुख्यमंत्री निवास के समीप बसी बस्ती के चारों ओर जहां पर कोचिंग संस्थानों की संख्या अधिक है, ऐसे में सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। 9.50लाख के सिविल लाइन सड़क पर एवं 10.50लाख की लागत से जल संसाधन विकास कार्यलय समीप उत्कल बस्ती के सड़को का डामरीकरण कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद नीलम नीलकंठ जगत, पार्षद अमितेश भारद्वाज,सब्बीर खान,कमलेश नाथवानी,कुमार यादव,तितली दीप,बाबा मसी, पी एस भटनगर,अतुल श्रीवास्तव,कमल भंडारी,रामकुमार शुक्ला, अतरचंद केशरवानी,अजय शुक्ला,कमल व्यास,विकास दुबे, अभिनव भारतध्वज,रवि तिवारी,उत्कल बस्ती के धनिया निहाल, नूरा नायक,यशोदा निहाल,हेमंत भारती,बेंजामिन तांडी,सतभामा नायक,नेहा सोनी,सरिता तांडी,शकुन सिक्का,तनुजा जाल, सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।