बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के मिलन सार विधायक बृहस्पत सिंह जी कल अपने निर्वाचन क्षेत्र रामानुजगंज का विकास कार्य को निरंतर बढ़ाते हुए बलरामपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चंदोरा के बदा नदी में 487.94लाख रूपए लागत की 2 पुलिया निमार्ण का भूमि पूजन किये और साथ में विधायक जी कार्य को देख कर भाजपा के युवा मोर्चा के बलरामपुर मंडल पूर्व महामंत्री डवरा मंडल पूर्व उपाध्यक्ष बालेशवर यादव अपने टीम के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुये और विधायक जी पर विश्वास जताये और कार्यक्रम को सफल बनाएं भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थिति सरपच बी डी सी कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कारकर्ता ग्रामवासियो की उपस्थिति में पुलिया का भूमि पूजन किया गया l