जर्जर स्कूल सिस्टम पर भड़क विधायकध्रुव, कहा अफसरों ने किया स्कूल जतन योजना का बंठाधार
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में स्कूल जतन योजना का अफसरों ने बंठाधार कर दिया है। ये कहना है बिंद्रा नवागढ़ के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव का विधायक आज अपने क्षेत्र के झाखरपारा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होने पहुंचे हुए थे।
कई स्कूलों से आए पालक व शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने विधायक को जर्जर स्कूल को समस्या सुनाई तो विधायक भी सिस्टम पर भड़क पड़े, मामले में मिडिया से मुखातिब हो कर विधायक जनक ध्रुव ने कहा की पिछली कांग्रेस सरकार ने जिले के 1400 स्कूलों के मरम्मत के लिए स्कूल जतन के तहत जिले को 90 करोड़ दिया था, लेकिन प्रशासन इस रुपए का सदुपयोग नही करा पाई। साल भर में 1400 स्कूलों में केवल 523 स्कूल का मरम्मत पुरा कराना ये जिम्मेदार अफसरों की बड़ी लापरवाही है।
विधायक ने कहा की अब इस लापरवाही का जवाब मानसून सत्र में विधानसभा में देना पड़ेगा प्रशासन को।आयोजन की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने भी अधूरी योजना के लिए प्रशासन को जवाबदार ठहराया, सिंघल ने भी कहा की आगे अब पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा। वही व्यवस्था से आहात पालको ने अब टेंट की मांग किया है ताकि बच्चो को निडर होकर पढ़ाई करा सकें।