विधायक डमरुधर पुजारी ने किया ध्रुवागुड़ी हायर सेकंडरी स्कूल भवन का भूमिपूजन
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। सोमवार को ग्राम ध्रुवागुड़ी में प्रस्तावित हायर सेकंडरी स्कूल के नए भवन का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।जिसकी लागत एक करोड़ 21 लाख रुपए है।
विधायक डमरुधर पुजारी ने कहा कि शिक्षा के स्तर को उठाकर शिक्षा प्रणाली को सुधारने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही शिक्षा के केंद्रों को सर्व सुविधा युक्त बनाना भी हमारा कर्तव्य है। छात्रों को अध्यापन में कोई दिक़्क़त ना हो इसका ख़याल रखना भी आवश्यक है, नए भवन में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता भी अधिक होगी और एक ही छत के तले सारे शैक्षणिक कार्य सम्पन्न होंगे। विधायक श्री पुजारी ने कहा कि ध्रुवागुड़ी के विद्यालय में आस पास के ग्रामों से सैंकड़ों विद्यार्थी अध्यापन करने आते है,नए भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को सुविधा होगी। इस दौरान विधायक डमरुधर पुजारी ने भूमिपूजन के बाद भवन निर्माण स्थल का जायज़ा लिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हलमन सिंह ध्रुवा,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,पंच ठेलूराम कश्यप,पुर्व सरपंच रुपचंद नेताम,गिरीश गुप्ता,गयाराम मांझी,पवित्रो सोरी,विनोद तिवारी,पंच उपाय बाई सिन्हा,पुष्पा तिवारी,संतोष पाड़े,राकेश पाण्डेय,चैतु सिन्हा,पंकज पांडेय,कुम्भो सिन्हा,मनीष पांडेय,कुरसो मांझी,शिक्षक जगन्नाथ कपिल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।