शासकीय हॉस्पिटलों का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। राजिम विधायक रोहित साहू शासकीय हॉस्पिटलों का निरीक्षण करने पहुंचे, इस दौरान गरियबन्द जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू होने वाले सोनोग्राफी और ओटी कक्ष का निरीक्षण किये और कमियों को दुरुस्त करने की निर्देश दिए।

वही देखा कि विधायक के आने से पहले ओटी कक्ष में कबाड़ में तब्दील ओटी टेबल को छुपा कर चादर से ढंका गया था, महिला वार्ड में दिवालो पर दरार थी, इस पर CMHO ने कहा कि वह पुराना टेबल है नया मंगाया है, काम चालू है तो सवाल यह उठता है की पुराना था तो विधायक के नजरो से क्यों छुपाया गया।

Exit mobile version