कांकेर @ धनंजय चंद। एक दिवसीय कोयलीबेड़ा दौरे पर पहुंचे अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेते हुए स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की। विधायक के आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आदिवासी लोक नृत्य से स्वागत किया गया । इस दौरान विधायक नाग गाड़ा गंधर्व समाज के सामाजिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । विधायक ने इस कार्यक्रम में पूजा अर्चना करते हुए रीति रिवाज से 6 लाख रुपये की लागत से गाड़ा गंधर्व समाज के लिए निर्मित होने वाले सामुदायिक सामाजिक भवन का भूमिपूजन किया ।
विधायक नाग ने गाड़ा गंधर्व समाज में मौजूद समाज को संबोधित करते हुए पुरे क्षेत्रवासियो का अभिवादन किया उन्होंने कहा की आज कोयलीबेड़ा पहुंचकर पुनः स्वयं को गौरवान्वित एवं हर्षित महसूस कर रहा हूं, उन्होंने कहां की गाड़ा गंधर्व समाज के माताओं, बहनों, मेरे भाईयो एवं मेरे युवा साथियों ने मुझे जो प्रेम दिया है उसका मैं आजीवन आभारी रहूंगा, विधायक ने कहा की आपके विस्वास को ऐसे ही बनाए रखना क्योंकि यही मेरी पूंजी है आपके क्षेत्र के लिए मैने जो कुछ किया हूं यही मेरी उपलब्धि है आने वाले समय में भी आपके प्रेम और विस्वास के बदौलत कोयलीबेड़ा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
महंगाई को लेकर विधायक नाग ने कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों में बढ़ोतरी हुई है। यह सिर्फ केंद्र में बैठी बीजेपी की मोदी सरकार की देन है। वहीं भूपेश सरकार ने किसानों का कर्जमाफी किया, तेंदुपत्ता के दरों में वृद्धि की, धान का रेट बढ़ाया वही एक नवंबर से किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान 2800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने वाली है । यह भूपेश सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर की सरकार है। पीसीसी सदस्य और जनपद सदस्य सोहन हिचामी ने कहा कि भाजपा के 15 साल में जो विकास नहीं हुआ उसका दुगुना विकास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं हमारे विधायक अनूप नाग के नेतृत्व में मात्र पांच साल से भी कम समय में किया जा चुका है। उन्होंने आदिवासी समाज के गाड़ा गंधर्व समाज के सामाजिक भवन, कोयलीबेड़ा को तहसील का दर्जा, आत्मानंद स्कूल, सहित अन्य दर्जनों विकास कार्यों के लिए विधायक नाग का पुरे क्षेत्रवासियो की तरफ से आभार व्यक्त किया ।
इनकी रही मौजूदगी
पीसीसी सदस्य एवं जनपद सदस्य सोहन हिचामी, सदाराम नाग, अश्वन कचलाम, अमृतलाल टांडिया, निक्लेश नाग, ईश्वरलाल टांडिया, जयकिशोर मौहान, संतुराम नाग, फूलसिंह सोनवानी, ललेंद्र टांडिया, रमेश बघेल, देवराज नाग समेत सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे ।