हमर प्रदेश/राजनीति
विधायक अनूप नाग ने किया पखांजूर क्षेत्र के 16 ग्राम पंचायतों में पानी टैंकर का वितरण

कांकेर @ धनंजय चंद। पखांजूर इलाके में पेयजल की समस्या ना हो इसको देखते हुए विधायक अनूप नाग ने पखांजूर क्षेत्र के 16 ग्राम पंचायतों में पानी टैंकर का वितरण किया।


गौरतलब है कि पेयजल की समस्या की जानकारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक को दी थी, जिसके मद्देनजर पेयजल की समस्या को समझते हुए विधायक अनूप नाग ने तत्काल क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों को कुल चालीस लाख रुपये का टैंकर उपलब्ध कराया , साथ ही निर्देश दिया कि इस पानी टैंकर का सदुपयोग किया जाए।इस दौरान क्षेत्र के तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।