भेंट मुलाकात में विधायक अनूप नाग ने की मुक्तिधाम और सामुदायिक भवन की घोषणा

ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का निराकरण करने का विधायक नाग ने दिलाया भरोसा

कांकेर @ धनंजय चंद। क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग काफी समय से परलकोट क्षेत्र के निरंतर दौरे पर हैं और उनका भेंट मुलाकात कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में कापसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत विवेकानंदनगर के आश्रित गांव पी.व्ही.5 में विधायक अनूप नाग का भेंट मुलाकात कार्यक्रम सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

विधायक द्वारा ग्रामीणों को मिले उनकी समस्याओं के समाधान के आश्वासन पश्चात ग्रामीणों ने कई सामूहिक मांगे विधायक के समक्ष रखी जैसे की मुक्तिधाम निर्माण और सामुदायिक भवन निर्माण की मांग सहित कई मुद्दों ने विधायक नाग का ध्यान आकर्षित किया । विधायक नाग ने भी मांगों को तुरंत स्वीकार करते हुए मुक्तिधाम निर्माण और सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा कर दिए । ग्रामीणों ने भी विधायक की घोषणाओं से प्रभावित होकर कार्यक्रम स्थल पर ही उनका आभार जताया और विधायक अनुप नाग एवं कांग्रेस सरकार के जयकारे के नारे भी लगाए ।

Exit mobile version