विधायक अमितेश शुक्ल ने किया नये मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को बेहतर सुविधा के लिए शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना के अंतर्गत गुरुवार को गरियाबंद जिले के नगर पंचायत फिंगेश्वर में राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने नये मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा डॉक्टर तुंहर द्वार नाम से मोबाइल वेन चलाया जा रहा है। जिसमे आम लोगों को 41 प्रकार की सुविधाएं, टेस्ट व सभी बीमारियों के दवाएं उपलब्ध करायी जाती है। पूरे जिले में पहले एक ही मोबाइल वेन संचालित हो रही थी लेकिन अब एक और वेन के संचालित होने से आम लोगो को इसका अधिक से अधिक फायदा मिलेगा। वहीं राजिम विधायक द्वारा अपने विधानसभा के क्षेत्र वासियों के द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया ।

Exit mobile version