हाथ में प्लास्टर बांधे दादा साहब फाल्के सम्मान लेने पहुंचे मिथुन
न्युज डेस्क। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ समारोह में पहुंच चुके हैं। उन्हें आज 8 अक्तूबर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
सपने देखना न छोड़ें
मिथनु से जब पूछा गया कि आपने अब तक सिनेमा में क्या बदलाव देखे हैं? आज की पीढ़ी से क्या उम्मीद हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘सपना तो सभी देखते हैं। बहुत से प्रतिभाशाली बच्चे हैं, जिन्हें पैसों की तकलीफ है। उनसे कहूंगा कि हिम्मत नहीं छोड़ना, सपने देखना मत छोड़ना’।अभिनेता से जब पूछा गया कि ‘आप डिस्को डांसर की वजह से काफी मशहूर हुए। क्या कहेंगे?’ अभिनेता ने कहा, ‘पहले तो यह पिक्चर फ्लॉप कर दी गई थी, क्योंकि लोगों को कुछ समझ नहीं आया। लेकिन, जब लोगों को समझ आया और उन्होंने इसे अपनाना शुरू किया तो फिर यह ऐसा चला कि अब तक चल रहा है। कॉपी करके लोग बना रहे हैं। विदेशों में तो इसकी कुछ और ही बात है।