रायपुर। लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के सोने और चांदी के जेवरात को जब्त किया गया है। प्रकरण में संलिप्त 1 आरोपी फरार है। दरअसल आरोपी नाबालिग ने जलविहार कॉलोनी स्थित मकान से लाखों रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम पार कर दिया था ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी असीम शर्मा ने अपने घर से सोने और चंडी के जेवरात चोरी होने की थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 383/23 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम के सदस्यों को जानकारी मिली कि प्रकरण में संलिप्त एक नाबालिग लड़का कोे घटनास्थल के पास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत उक्त बालक की पतासाजी कर पकड़कर चोरी की उक्त घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।
चोरी की घटना का मास्टरमाईंड विधि के साथ संघर्षरत बालक है जो प्रार्थी से परिचित है एवं बालक प्रार्थी को बताया था कि वह सांप पकड़ने का भी काम करता है। विगत 01 माह पूर्व प्रार्थी के घर में सांप घुसने पर प्रार्थी द्वारा विधि के साथ संघर्षरत बालक को फोन कर अपने घर सांप पकड़ने बुलाया गया था जिस पर बालक अपने साथी के साथ प्रार्थी के घर सांप पकड़ने आया था। इसी दौरान वह प्रार्थी के घर के पीछे का खुला दरवाजा एवं खुली आलमारी को देख लिया था तथा यह भी जानता था कि प्रार्थी के घर के पीछे का दरवाजा प्रायः खुला रहता है। जिस पर बालक द्वारा प्रार्थी के घर में चोरी करने की योजना बनाई गई तथा योजना में अपने साथी को भी शामिल किया गया। जिस पर दिनांक घटना को दोनो प्रार्थी के घर के छत के रास्ते के आंगन में उतरकर घर के पीछे के खुले दरवाजे से अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गये।