हत्या की घटना को अंजाम देने वाला नाबालिग गिरफ्तार
रायपुर। हत्या की घटना को अंजाम देने वाला नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त 1 चाकू को जब्त किया गया है। आरोपी नाबालिग के विरुद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 302 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत गोगांव निवासी संतोष राजभर जिसके पड़ोसी सतीश वर्मा एवं सरस्वती वर्मा है जो पति-पत्नि है। आज संतोष राजभर का आपसी विवाद को लेकर उसके पड़ोसी सरस्वती वर्मा से लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट हो रहा था। इसी दौरान सरस्वती वर्मा का नाबालिग पुत्र द्वारा उसके मां के साथ संतोष राजभर द्वारा कर रहे मारपीट को देखकर आवेश में आकर चाकू से संतोष राजभर पर वार किया गया, जिससे चोट आने पर संतोष राजभर को उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान संतोष राजभर की मृत्यु हो गई। जिस पर अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग चाकू को जब्त किया गया।