मंत्री रामविचार नेताम का इस हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, डॉ रमन सिंह समेत कई मंत्री और विधायक पहुंचे अस्पताल

रायपुर। छत्तीसगढ़ साय सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल हो गए है। हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग के ग्राम जेवरा के पास हुआ है। हादसे में मंत्री सहित कई अन्य लोग भी घायल हो गए है जिसे तत्काल उपचार के लिए ग्रीन कॉरिडोर के जरिए रायपुर पहुंचाया गया। जहां रामकृष्ण अस्पताल में मंत्री नेताम का इलाज जारी है। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से मिली जानकारी उनके हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, और वे कुछ समय के लिए बेहोश भी हो गए थे।

सड़क हादसे के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है। मंत्री रामविचार नेताम की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मंत्री का हालचाल जानने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अजय चंद्राकर और बड़े अफसर अस्पताल में मौजूद है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर एक पिकअप वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मंत्री नेताम और उनके सहयोगी धीरज को गंभीर चोटें आई हैं। अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। प्रशासन और एंबुलेंस सेवा की सक्रियता से सभी घायलों को तेजी से अस्पताल पहुंचाया गया।

Exit mobile version