स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री एक जुलाई को आयेंगे रीवा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रीवा @ सुभाष मिश्रा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार एक जुलाई को प्रात: 8 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा रीवा पहुंचेंगे तथा प्रात: 10.30 बजे माडल स्कूल रीवा के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंने के उपरांत दोपहर 12.45 बजे सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री परमार का दोपहर 2 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री अपरान्ह 3.15 बजे सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रहट में हायर सेकेण्डरी भवन एवं रहट से बरा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। श्री परमार अपरान्ह 5 बजे सीएम राइज पीके स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत रात्रि 8 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल रवाना हो जायेगे।

Exit mobile version