खनिज विभाग की टीम ने की अवैध रेत परिवहन करते 15 वाहनों पर कार्यवाही

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद जिले में खनिज विभाग की टीम ने दिन भर धर पकड़ कार्यवाही चलने से रेत माफियों में मचा रहा हड़कंप, विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुए करीब 15 वाहनों पर कार्यवाही की गई है। इसमे ज्यादा तर ट्रैक्टर है, वही एक हाइवा भी शामिल है। जो पितईबंद, लचकेरा , फिंगेश्वर क्षेत्र से अवैध रेत परिवहन कर रहे थे, साथ ही लचकेरा, सडकड़ा , कुटेना में संचालित अवैध रेत खदान में भी कार्यवाही करने की भी बात खनिज अधिकारी ने कही है

Exit mobile version