अवैध उत्खनन को लेकर खनिज विभाग ने दो जेसीबी और एक ट्रेक्टर पर की जब्ती कार्रवाई

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। जिले में अवैध उत्खनन को लेकर खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए दो जेसीबी और एक ट्रेक्टर पर जब्ती की कार्यवाही की है।

खनिज अधिकारी फ़ागुलाल नागेश ने बताया कि क्लेड्रेड भवन के नजदीक ग्राम डोंगरीगांव से दो जेसीबी लगाकर अवैध मुरुम के उत्खनन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुँची। इस दौरान दो जेसीबी के द्वारा ट्रैक्टर पर मुरुम भरी जा रही थी, मौके पर दोनों जेसीबी और एक ट्रैक्टर को जब्त कर सिटी कोतवाली थाने लाया गया है, जंहा आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version