अवैध उत्खनन परिवहन रोकने खनिज विभाग ने बनाई दिवार, रेत उत्खनन बंद
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियबन्द। गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की शिकायते लगातार आती रही है, साथ ही रेत माफियाओं के दबंगई भी इतनी बढ़ी हुई है कि उनके द्वारा खनीज विभाग के अधिकारियो, यूट्यूबर व ग्रामीणों के साथ मारपीट का वीडियो भी विगत दिनों सामने आया था, लेकिन अवैध रेत उत्खनन पर खनिज विभाग लगाम कसने में नाकाम दिखाई दे रहा था।
ऐसे में हमारे संवाद दाता के द्वारा अवैध रेत उत्खनन से जुड़ी सभी खबरों को लगातार प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद अब खनिज विभाग ने एक नई पहल करते हुए चौबेबांधा और सिंधौरी के अवैध रेत घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर 25 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी सीमेंट कांक्रीट की दीवार खड़ी कर दी है, जिसके चलते फिलहाल अवैध रेत उत्खनन बंद है।
तो वही खनिज विभाग की इस कार्यवाही की लोगो के बीच जमकर चर्चा भी हो रही हैं। अब देखना यह होगा कि इन जगहों पर अवैध रेत उत्खनन कब तक बंद रहता है।