जांजगीर चांपा@मनोज शर्मा। नवीन जिला सक्ती के नया बाराद्वार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जर्वे के निवासी प्रतिष्ठित कृषक मुन्ना लाल खुंटे की सुपुत्री मिल्की खुटें ने 2023 नीट परीक्षा में प्रथम प्रयास से ही सफलता अर्जित की है। उन्होंने 720 अंकों में 512 अंक प्राप्त कर ना केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि सक्ती जिले का नाम भी उन्होंने ऊंचा किया है।
ज्ञात हो कि मिल्की खुटें 11 वीं कक्षा तक डी पी एस स्कूल चांपा की छात्रा रही है। कक्षा 12 वीं में उन्होंने ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में अध्ययन की है। उन्होंने नीट 2023 की परीक्षा दिलाई थी जिसमें उन्होंने प्रथम प्रयास से ही नीट की परीक्षा पास कर ली है। ज्ञात हो कि मिल्की खुटें पिता मुन्ना लाल खुंटे तथा माता उत्तरा देवी खुटें की सुपुत्री है। इनके सफलता ने सक्ती जिले के साथ साथ जांजगीर जिले का नाम रोशन किया है। कुमारी मिल्की खुटें की सफलता के लिए मुकेश कुमार भारद्वाज, युगेश कुमार भारद्वाज, रथलाल आदित्य, सुहाना आदित्य काव्या भारद्वाज ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही अमृत रात्रे (शिक्षक), अरूण कुमार कुर्रे (शिक्षक) रामकुमार कांत (शिक्षक),एडविना कांत,छोटू नेताम (शिक्षक), संजय जांगड़े (शिक्षक ) सभी शुभचिंतकों ने उज्जवल भविष्य की कामना एवं बधाई दी है।