0 राज्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चौक की चौड़ाई 36″ की जगह 24″ करने, हाईमास्ट लाईट लगाने का दिया सुझाव
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने ऑक्सीजोन खालसा स्कूल के समीप निर्मित चौक के स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, राज्य लोक निर्माण विभाग, नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 और यातायात पुलिस के अधिकारियों सहित पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, जोन 4 जोन कमिश्नर हेमन्त शर्मा, कार्यपालन अभियन्ता लोकेश चंद्रवंशी की उपस्थिति में किया।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने राज्य लोक निर्माण विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को सुझाव दिया कि ऑक्सीजोन खालसा स्कूल के समीप बने इस चौक की चौड़ाई 36″ की जगह 24″ करने और वहाँ हाईमास्ट लाइट लगाये जाने का सुझाव सम्बंधित अधिकारियों को दिया, ताकि रात्रि के दौरान वहाँ पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था हो.