एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने जोन 4 कमिश्नर एवं अधिकारियों के साथ वार्ड 35 का किया निरीक्षण, तीन स्थानों पर पुलिया-नाली निर्माण शीघ्र करवाने एवं नाला – नाली सफाई करवाने दिये निर्देश

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष एवं पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के पार्षद आकाश तिवारी ने नगर निगम के जोन 4 कमिश्नर राकेश शर्मा, प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता पदमाकर श्रीवास, प्रभारी सहायक अभियन्ता दीपक देवांगन, उप अभियन्ता डी. के. पैकरा की उपस्थिति में पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के क्षेत्र का निरीक्षण किया।

पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने जोन 4 कमिश्नर एवं प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता को राजातालाब नूरानी चौक, पंडरी गुरुद्वारा के समीप, ऑक्सीजोन के समीप रविनगर में शीघ्र प्रस्ताव बनाकर सक्षम स्वीकृति लेकर नई नालियों एवं पुलिया का निर्माण गन्दे पानी की सुगम निकासी का प्रबंधन करने प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं.

पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने मानसून की पहली बारिश होने के पूर्व वार्ड नम्बर 35 के समस्त नालों एवं नालियों में प्रतिदिन निरंतरता के साथ सफाई अभियान चलाकर गन्दे पानी की सुगम निकासी को प्राथमिकता बनाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया है, ताकि कहीं पर भी वार्ड में मानसून की बारिश के दौरान जल के भराव की समस्या ना होने पाये.

Exit mobile version