मौसम विभाग ने बिलासपुर, राजनांदगांव और कांकेर समेत 9 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज बिलासपुर, राजनांदगांव और कांकेर समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, रायपुर, दुर्ग, बीजापुर समेत 12 जिलों में हैवी रेन फॉल का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में जुलाई महीने का बारिश का कोटा पूरा हो गया है।
31 जुलाई तक औसत से 5 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। 1 जून से 31 जुलाई तक प्रदेश में 598.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। बीजापुर जिले में औसत से 109 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश और 10 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है।
कल हुई थी जोरदार बारिश
बुधवार को रायपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। रायपुर में 4 घंटे में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। पिछले 2 दिनों से बारिश नही होने के कारण गर्मी और उमस भरा मौसम था लेकिन बुधवार को तेज बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। तेज बारिश से रायपुर की सड़कों पर पानी भर गया। जिसके कारण प्रमुख सड़कों में लंबा जाम रहा।
आज 9 जिलों ऑरेंज अलर्ट
बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कांकेर।
आज 12 जिलों में यलो अलर्ट
रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, कोरबा, बलरामपुर, रायपुर।