मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान : रायपुर के 70 वार्डों में 20 मई को होगा रिड्यूज, रिसाइकल, रियूज केंद्र का शुभारंभ
आरआरआर केन्द्र में कोई भी नागरिक घर की पुरानी अनुपयोगी वस्तुएँ सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य लाकर दे सकता है
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सभी जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षदगणों की अगुवाई में नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में दिनांक15 मई से 5 जून तक छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा -निर्देशों के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में नगर निगम क्षेत्र में जनजागरण के माध्यम से माई लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान चलाया जा रहा है।
लोककल्याणकारी अभियान का उद्देश्य रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के समस्त 70 वार्डों में जनजागरण के माध्यम से घरों के अपशिष्ट को समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से कम करना है. इसके लिये जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से नगर निगम के सभी 70 वार्डों में एक साथ दिनांक 20 मई से वार्ड स्तर पर एक – एक आर.आर. आर. ( रिड्यूज, रिसाइकल, रियूज ) केन्द्र सम्बंधित वार्ड पार्षद के नेतृत्व में उपयुक्त स्थान पर शुभारम्भ किये जाने जोन कमिश्नरगण जोन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कार्यवाही कर रहे हैँ एवं उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक सभी तैयारियां स्थल चयन सहित पूर्ण की जा चुकी है। इसके तहत नगर निगम जोन 2 कार्यालय भवन के के रोड में हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 के रहवासियों की सुविधा हेतु घरों का अपशिष्ट कम करने आरआरआर केन्द्र वार्ड पार्षद अनवर हुसैन के नेतृत्व में शुभारम्भ की तैयारी पूर्ण हो गयी है.
20 मई से 5 जून 2023 तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जोन 2 कार्यालय भवन में वार्ड 36 के रहवासियों की सुविधा हेतु घरों की पुरानी अनुपयोगी किताबें, पुराने कपड़े, पुराने बर्तन, प्लास्टिक के सामान, ई – वेस्ट आदि प्राप्त करने आरआरआर केन्द्र खुला रहेगा. आज आरआरआर केन्द्र 20 मई से प्रारम्भ करने की तैयारियों को वहाँ पहुंचकर जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया एवं महिला स्वसहायता समूह की स्वच्छता दीदियों की उपस्थिति में देखा. यहां वार्डवासियों से घरों के पुराने अपशिष्ट प्राप्त करने स्वच्छता दीदियाँ अपनी सेवाएं देंगी एवं एक पंजी संधारित कर उसमें अपशिष्ट देने वाले के नाम, पते, मोबाइल नम्बर दर्ज करेंगी, ताकि जनसहभागिता से पुराने अपशिष्ट को कम करने उन्हें आरआरआर केन्द्र के माध्यम से शासन के दिशा – निर्देश के अनुरूप समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से शीघ्र रियूज, रिड्यूज, रिसाइकल करवाने कार्यवाही नगर निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में व्यवस्थित तौर पर की जा सके.
सभी 70 वार्डों के आरआरआर केन्द्रोँ में नगर के निवासी नागरिक घर की अनुपयोगी वस्तुएँ पुराने कपड़े, पुराने जूते -चप्पल, पुरानी पुस्तकें, प्लास्टिक के सामान, पुराने मोबाइल कव्हर,पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान, ई – वेस्ट, पुराने बर्तनों को सहजता एवं सरलता से 20 मई से 5 जून तक सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य देकर राजधानी शहर में आवासीय क्षेत्र में अपशिष्ट कम करने के लोकहितैषी अभियान में सहभागिता दर्ज करवा सकते हैँ. इस हेतु नागरिकों को घर – घर जाकर जानकारी देकर वार्ड पार्षद के नेतृत्व में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है एवं महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं की सहायता से पुरानी अनुपयोगी वस्तुएँ लोगों से प्राप्त करके उन्हें शासन के दिशा – निर्देश के अनुरूप रिड्यूज, रिसाइकल, रियूज करने आरआरआर केन्द्रोँ में ले जाया जा रहा है.
आज अभियान के तहत सभी जोनों में जोन कमिश्नरगणों ने जोन अध्यक्षगणों की अध्यक्षता एवं वार्ड पार्षदगणों की उपस्थिति में वार्डों में कार्यरत महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं स्वच्छता दीदियों के साथ बैठक में 20 मई से प्रारम्भ हो रहे आरआरआर केन्द्रोँ में 20 मई से 5 जून तक प्रतिदिन सेवायें देकर वार्डवासियों से केन्द्र में घर की पुरानी ऐसी अनुपयोगी वस्तुएँ / सामग्रियां पुरानी पुस्तकें, कापियाँ,पुराने बर्तन, प्लास्टिक के पुराने सामान, ई – वेस्ट ( इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट ) आदि वस्तुओं, जो आपके लिये अनुयोगी हों, किन्तु समाज के जरूरतमंद एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों के लिये उपयोगी हों, को प्राप्त करके आरआरआर केन्द्रोँ में रखवाकर उनकी सूची जानकारी पंजी में दर्ज करके देने वाले नागरिक का नाम, पता, सम्पर्क नम्बर अपशिष्ट कम करने के अभियान में सहयोग देने हेतु दर्ज करने के निर्देश सभी स्वच्छता दीदियों को जोन कमिश्नरगणों ने दिये हैँ, ताकि लोगों से प्राप्त पुराने अपशिष्ट को कम करने शासन के निर्देशानुसार रियूज, रिड्यूज, रिसाइकल करने समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पार्षदगणों के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत माई लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान में प्रभावी तौर पर कार्यवाही की जा सके.
महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के समस्त 70 वार्डों के रहवासी सभी नागरिकों से 20 मई से 5 जून 2023 तक माई लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान में अपशिष्ट कम करने अपने घरों के पुराने अनुपयोगी सामानों, वस्तुओं पुरानी किताबों, प्लास्टिक के पुराने सामानों, पुराने जूते – चपल्लों, पुराने कपड़ों, पुराने बर्तनों, पुराने अनुपयोगी ई -वेस्ट ( इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट ) आदि पुराने अनुपयोगी ऐसे सामानों ( जो आपके लिये अनुपयोगी हों, पर किसी जरूरतमंद के लिये उपयोगी हो सकते हों ) को अधिक से अधिक मात्रा में अपने वार्ड के आरआरआर केन्द्रोँ में पहुंचाकर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण के कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का विनम्र अनुरोध नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से किया है.जनता की सहभागिता से समाज के जरूरतमंद एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों विशेषकर बच्चों को दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुएँ मिलने से उनके जीवन में खुशियाँ आएँगी एवं चेहरे पर मुस्कान दिखेगी. यह जनसहयोग से अत्यंत सहजता एवं सरलता से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत माई लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के माध्यम से सम्भव होगा.