कांग्रेसियों का बिगड़ गया है मानसिक संतुलन : सीएम साय

रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर

गरियाबंद। गरियाबंद के गुरुजीभाठा में आज सीएम विष्णु देव साय चुनावी सभा को संबोधन कर तीसरी बार बनने जा रही भाजपा की सरकार में महासमुंद लोकसभा की भी सहभागिता देने प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को जिताने की अपील किया।

सीएम साय ने कहा की हमारी सरकार साय साय काम कर रही है, जिसके चलते विपक्षी आय बाए बोलने लगे है। मोदी के खिलाफ कांग्रेस के बिगड़े बोल के सवाल पर सीएम ने कहा की कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, उन्हे हार स्पष्ट नजर आ रही, 2023 में सत्ता से आउट होने के बाद उनकी मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, नारी न्याय योजना पर सी एम बी चुटकी लेकर कहा की वे 1 लाख तो क्या 5 लाख के लिए फार्म भरा ले, जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ गया है।

सीएम ने लोकसभा चुनाव में पूरी 11 सीट जीतने का दावा किया। सीएम के इस सभा में केबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा,विधायक अनुज शर्मा,लोकसभा प्रभारी मोती लाल साहू समेत स्थानीय नेताओं ने भी सभा को संबोधन किया।समापन के पहले मैनपुर जनपद के कई जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव ने भाजपा प्रवेश किया।

Exit mobile version